सन्धवारा में हुई अगलगी की घटना में पीड़ित परिवार को सीओ ने दिया 98,98 सौ का चेक,की मदद

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के सन्धवारा में रविवार की रात्रि तीन घरों में हुई अगलगी की घटना के बाद सीओ भोगेन्द्र यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया है।वही पीड़ित परिवार उमेश कुमार व राजा कुमार को उन्होंने सरकारी कोष से अविलंब 98,98 सौ का राशि दिया है।साथ ही उन्हें प्लास्टिक भी दिया है।वही उन्होंने घरों का भी प्रमुखता से जायजा लिया है।उन्होंने कहा हैं कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुई है।मौके पर आरओ अभिषेक आनन्द,कर्मचारी अमर कुमार सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments