बैरगनिया में डकैतों ने मचाया उत्पात,करीब 8 लाख की समाग्री लुटा,पुलिस कर रही हैं छानबीन

बैरगनिया। के वार्ड-17 चमड़ा गोदाम रोड निवासी मो.यूनिस खान के घर वुधवार की रात जहां एक दर्जन से अधिक डकैतों ने धाबा बोलकर उत्पात मचाया हैं।वही गृहस्वामी की नगद सहित करीब आठ लाख की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।गृहस्वामी ने बताया कि वुधवार की रात करीब 12.50 बजे घर मे छत के रास्ते सभी अपराधी प्रवेश कर उन्हें व उनके पुत्र शहनबाज खान उर्फ डब्बू को कमरे में बंधक बना लिया। करीब 20 मिनट में घर के विभिन्न कमरे को खंगालकर नगद 20-25 हजार सहित 8 लाख के जेवरात,दो मोबाइल फोन को लूटकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा सशस्त्र बल के साथ पहुँचकर मामले की तहकीकात की।उन्होंने कहा की अपराधी को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं।डीएसपी सदर सुबोध कुमार घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवार से करीब एक घण्टे तक गहन बातचीत कर उन्होंने शीघ्र ही अपराधी की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कहीं है।

Post a Comment

0 Comments