थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने कहा कि क्षेत्र में शांतीपूर्ण चुनाव कराना ही हमारा मूल कर्तव्य है। वहीं लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील किया।साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।रुट चार्ट के तहत निकला यह फ्लैग मार्च आगामी चुनाव में शांति और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए निकाला गया।
पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह मार्च तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी पैदल यात्रा कर लोगों को भयमुक्त रहने का संदेश दिया। इसमें अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी,पुअनि रविन्द्र कुमार सिंह,कुणाल कुमार,एएसआई संदेश कुमार सिंह,पीएसआई जेपी यादव,प्रमोद कुमार सहित एसएसबी के बटालियन सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
0 Comments