बाजपट्टी से कुम्मा जाने वाली सड़क मार्ग पर पानी का बहाव,बाइक चालक बाल बाल बचे

श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी।बाजपट्टी से कुम्मा जाने वाली सड़क मार्ग के शिवाइपट्टी जाने वाली मोड़ के समीप सड़क पर बाढ़ का पानी तेजी से बहाव हो रहा है।सड़क पर करीब दो से तीन फिट पानी का बहाव जारी है। हालांकि अधवारा समूह की नदियों की जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क के अलावा आसपास के विभिन्न सरेहों में पानी पूरी तरह फैल चुकी हैं।



किसान चिंतित

बाजितपुर, पटदौरा,बर्री फुलवरिया,रायपुर के अलावा विभिन्न सरेहो में पानी फैल चुकी है।जलमग्न से किसान चिंतित है।हालांकि यातायात प्रभावित नहीं हुई है।लेकिन पानी का तेज बहाव जारी है।लोग पानी हेलकर आवागमन करने को मजबूर हैं। वही किसानों की फसलें भी बर्बाद हो चुकी है।बाजपट्टी के कई इलाकों के सरेह में पानी फैलने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। हालांकि अधवारा समूह की नदियों में वृद्धि का सिलसिला जारी है।इधर प्रखंड के भीखा गांव में मरहा नदी का जलस्तर में काफी वृद्धि हो रही है।

फसल हुआ बर्बाद 

जलस्तर में वृद्धि होने के कारण आसपास के सरेहो में फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।फसल पानी में पूरी तरीके से डूब चुकी है।जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।किसान फसल को लेकर काफी चिंतित दिख रहे है।ग्रामीण वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार पानी बढ़ने का सिलसिला जारी है।सैकड़ो एकड़ में लगे फसल पानी में डूब जाने के कारण बर्बाद हो चुकी है।जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे है।इधर विभिन्न क्षेत्रों के भी सरेह में भी पानी फैल चुकी है।खेतों में जलजमाव हो जाने के कारण किसानों को फसल का चिंता सता रहा है।

Post a Comment

0 Comments