बाजपट्टी।प्रखण्ड के सन्धवारा स्थित मेला ग्राउंड में आज से अमर शहीद रामफल मण्डल टी 20 कप क्रिकेट कप टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता सरोज कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगा।टूर्नामेंट में 8 टीम भाग लेंगी।अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा।टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
इस टूर्नामेंट में विभिन्न प्रखंडो के टीम भाग लेंगी।वही विजेता को नगद 21 हजार व उपविजेता को 11 हजार के अलावा कप प्रदान किया जाएगा।प्रत्येक मैच 20 ओवरों का होगा।वही प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता को भी उचित पुरस्कार दिया जाएगा।टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद नेत्री वन्दना कुमारी,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उत्तरी संजय कुमार गुप्ता व अशोक कुमार के अलावा अन्य करेंगे।जिसमे उद्घाटन मुकाबला बनगाँव बनाम बाचोपट्टी नरहा टीम के बीच होगी।जिसमे जो भी टीम मुकाबले को जीतती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।इस आयोजन को लेकर सरपंच मो शहाबुद्दीन दीपनारायण यादव,मो समीम रजा, राजकुमार मुन्ना,प्रभु कुमार आदि की भूमिका सराहनीय है।
0 Comments