H.C.C. टी20 टूर्नामेंट के फाइनल विजेता बने हुमायूँपुर,परिहार को हराया और TVS राइडर बाइक पर जमाया कब्जा #CRIKET #VIRAL #BAJPATTI

श्याम गोपाल पत्रकार की रिपोर्ट


बाजपट्टी।प्रखंड के हुमायूंपुर में गुरुवार को हुमायूंपुर क्रिकेट T20 कप टूर्नामेंट (एचसीसी) का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला परिहार बनाम हुमायूंपुर टीम के बीच में हुई।टॉस जीतकर हुमायूंपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 211 रन बनाया।जिसमें सैफुल्लाह ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 97 रन व अबू बकर ने 22 गेंदों पर 49 रनों का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी में परिहार टीम के खिलाड़ी दीपक कुमार ने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किया। 



212 रनों का पीछा करने उतरी थी परिहार की टीम


जवाब में परिहार की टीम ने 18.3 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमें बेहतर बल्लेबाजी करते हुए छोटू ने 38 गेंदों पर 72 रन बनाया। वहीं विजेता टीम को कप के अलावा टीवीएस राइडर बाइक दिया गया। फाइनल मुकाबला देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। मुकाबला काफी रोमांचक हो चुका था।


कौन कौन बने बेस्ट खिलाड़ी

 बेस्ट कैच व बेस्ट फील्डर का पुरस्कार रेजाउद्दीन,बेस्ट बैस्टमैन का पुरस्कार सैफुल्लाह ,बेस्ट बॉलर अबू वफा व बेस्ट कीपर का पुरस्कार अबू बकर को दिया गया।

अतिथि में ये थे मौजूद,सभी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला


मौके पर जनसुराज पार्टी के नेता रेजाउल्लाह उर्फ लड्डन,राजद नेत्री वंदना कुमार, मुखिया अबुल हसन, पूर्व मुखिया मोहम्मद अरमान, प्रीति झा, फैयाज उर्फ दुलारे,नसीर, शाहनवाज,आरसी व मोहसिन के अलावा अन्य मौजूद थे। जबकि निर्णायक में मोहम्मद बद्दीउज्जमा व कुंदन थे। स्कॉरर में मोहम्मद शराफत,कमेंट्री में सरफराज शाहपुरी, वसीम अकरम,इरतेजा,मेनहाज, बसरुद्दीन के अलावा अन्य मौजूद थे।सभी ने कहा कि खेल में हार जीत का सिलसिला लगा रहता हैं।इसलिए निराश होने की जरूरत नही हैं।बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दोनों खिलाड़ियों को सभी ने बधाई दिया है।

Post a Comment

0 Comments