शिक्षक की बिगड़ी तबियत,नही मिली ऑक्सीजन तो तोड़ दिया दम,प्रभारी ने कहा दो बार आ चुकी थी हार्ट अटैक #breaking #bajpatti #teacher #phc

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
बाजपट्टी। प्रखंड के श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय के गणित शिक्षक मनोज कुमार का बुधवार की करीब दोपहर अचानक तबियत बिगड़ने के कारण मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक ठंड के वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई और सांस लेने में समस्या हो रही थी।सभी शिक्षकों ने आनन फानन में उसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मौके पर एक स्वास्थ्य कर्मी वहां अस्पताल में मौजूद था।उन्होंने ऑक्सीजन लगाया गया तभी अचानक बिजली चली गई।आपात स्थिति के लिए जनरेटर रखा गया है। परंतु उसमें तेल नहीं था।अन्य जो बोतल नुमा ऑक्सीजन की व्यवस्था होती है उन बोतलों में ऑक्सीजन नहीं था। इन सब व्यवस्थाओं के क्रम में देरी की वजह से शिक्षक मनोज कुमार की मृत्यु वही हो गई।इसको ले जब शिक्षकों व

 अन्य लोगों का अस्पताल के प्रभारी का खोज पड़ताल शुरू हुआ।तब तक सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य लोग अस्पताल बंद करके वहां से फरार हो गए।बता दे कि दिवंगत शिक्षक के परिजन आकर देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। लेकिन कोई अस्पताल का स्वास्थ्य कर्मी वहां नहीं आया।हालांकि जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सरोज कुमार,एसआई रविरंजन कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे।उन्होंने मामले की छानबीन किया।
- बाजपट्टी के एसआरपीएन उच्च विद्यालय में मनोज कुमार बहुत लंबे समय से गणित का शिक्षक थे।वह मधुबनी जिला के गोसाईपुर के रहने वाले थे।यहां किराए के मकान में बनगांव बाजार में रहते थे।उनके पीछे पत्नी व दो पुत्र हैं।  अचानक बढी ठंड से उनकी तबीयत बिगड़ गई तब प्रधानाध्यापक सरफराज अली, एसएन झा, नवीन कुमार सिंह, नवीन कुमार, अंजनी कुमार सिंह व उदय कुमार उन्हें ले कर अस्पताल पहुंचे। ऑक्सिजन न मिलने से उन्हीने दम तोड़ दिया।
कहते हैं चिकित्सा प्रभारी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एपी झा ने बताया कि मृतक शिक्षक मनोज कुमार को दो बार हार्ट अटैक आ चुका है और वह कई वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे। इसी दौरान उनकी आज तबियत अचानक बिगड़ गई ऑक्सीजन लगाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments