पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट
भोज खाकर जा रहा था घर
बीते गुरुवार की देर रात्रि उक्त व्यक्ति भोज खाकर चचरी के रास्ते घर जा रहा था।तभी चचरी पर से उसका पैर फिसल गया।जिससे व नदी में गिर गया।जब आसपास के ग्रामीण उस रास्ते से जा रहे थे।तभी अचानक उसकी नजर नदी में डूबे शव पर पड़ा।तभी इसकी खबर आग की तरह फैल गया।घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया।परिजन को इसकी सूचना मिलते ही दौड़ते दौड़ते घटनास्थल पर पहुंचा।जहां चीख पुकार से इलाका पूरी तरह गमगीन हो चुका था।
सूचना पर पहुंचे पुलिस
हालांकि घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार के अलावा पुअनि रामनारायण प्रसाद व पीएसआई सोनालाल कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे।और मामले की तहकीकात किया।वही परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से पूरी तरह इंकार कर दिया।घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
परिवार में एकमात्र था सहारा
मृतक की शादी मधुबन बाजार में ही हुआ था।उसकी दो पुत्र व दो पुत्री हैं।जिसमे एक पुत्री का शादी हो चुका है।मृतक की पत्नी सुनीता देवी के अलावा अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।परिवार का सहारा मृत व्यक्ति ही था।जो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।
0 Comments