मधुबन बाजार के लचका से जा रहा था घर,तभी पैर फिसला और नदी में डूबने से हो गई मौ,त #bajpatti #breaking #news #death

पत्रकार श्याम गोपाल की रिपोर्ट

बाजपट्टी।थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार स्थित चचरी पुल से नदी में गिरने के कारण डूबने से एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के संधवारा वार्ड एक गाँव निवासी सकलदेव राय के पुत्र नागेश्वर राय उर्फ ढोंराई के रूप में की गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति मधुबन बाजार स्थित शिव कुमार अग्रवाल के चूड़ा मिल में करीब 35 वर्षो से कार्य करता था।


भोज खाकर जा रहा था घर

बीते गुरुवार की देर रात्रि उक्त व्यक्ति भोज खाकर चचरी के रास्ते घर जा रहा था।तभी चचरी पर से उसका पैर फिसल गया।जिससे व नदी में गिर गया।जब आसपास के ग्रामीण उस रास्ते से जा रहे थे।तभी अचानक उसकी नजर नदी में डूबे शव पर पड़ा।तभी इसकी खबर आग की तरह फैल गया।घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया।परिजन को इसकी सूचना मिलते ही दौड़ते दौड़ते घटनास्थल पर पहुंचा।जहां चीख पुकार से इलाका पूरी तरह गमगीन हो चुका था।


सूचना पर पहुंचे पुलिस

हालांकि घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार के अलावा पुअनि रामनारायण प्रसाद व पीएसआई सोनालाल कुमार के अलावा अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे।और मामले की तहकीकात किया।वही परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से पूरी तरह इंकार कर दिया।घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

परिवार में एकमात्र था सहारा

मृतक की शादी मधुबन बाजार में ही हुआ था।उसकी दो पुत्र व दो पुत्री हैं।जिसमे एक पुत्री का शादी हो चुका है।मृतक की पत्नी सुनीता देवी के अलावा अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है।परिवार का सहारा मृत व्यक्ति ही था।जो किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

Post a Comment

0 Comments